How To Delete Youtube Channel From Any Android Mobile 2022 : अपने Youtube Channel को मोबाइल से कैसे डिलीट करे ?

How To Delete Youtube Channel From Any Android Mobile 2022 : अपने Youtube Channel को मोबाइल से कैसे डिलीट करे ?

How to delete Youtube Channel, Delete YouTube Channel , Youtube channel delete permanently ,how to delete youtube channel from mobile , delete Youtube Account

Youtube आज के समय मे बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है Videos देखने के लिए ,साथ ही  Youtube पे चैनल बनाकर उसपे Videos डालकर बहुत सारे लोग एक अच्छी income भी कमा रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी  कुछ लोग अपने youtube चैनल को Delete करना चाहते है , आज इस Article  में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने मोबाइल फ़ोन से  Google Account को Delete किये बिना ही अपना youtube Channel Delete कर सकते है । Youtube  चैनल Delete करने से पहले कुछ इन्फॉर्मेशन जरूरी है । तो चलिए शुरू करते है।


सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि एकबार Youtube Channel बनाने के बाद वह Channel Youtube पर हमेशा के लिए रह जाता है ,मतलब की एकबार अपने अगर Youtube पर Channel बना दिया और उसपे वीडियो Upload कर दिया तो वो चैनल हमेशा के लिए Youtube के Data में Save हो जाता है , जिसे हम Delete नही कर सकते है , 



लेकिन इसके अलावा हम अपने YouTube  चैनल को अपने Google Account से जरूर डिलीट कर सकते है । ध्यान रहे  Channel डिलीट करने से पहले आपने अपने Youtube Channel 

पर जितने भी Videos Upload किये उन्हें सबसे पहले Delete कर दे , उसके बाद ही Youtube Channel को डिलीट करे क्योंकि आपका चैनल आपके Google Account से Delete हो सकता है ,लेकिन Youtube से नही हो सकता है ।


Mobile Phone से Youtube चैनल कैसे Delete करे ? | How To Delete YouTube Channel From Any Android Mobile Phone ? 

1. अपने फ़ोन के Browser को Open करे 
2. Incognito tab चालू करके Desktop Site को चालू करें।
3. Youtube की वेबसाइट पर जाए 
4. अपना गूगल Account से Login करे।
5. Youtube की Settings में जाए फिर Advance Setting में जाये
6. Delete Channel के ऊपर Click करे।
7. अपना Google  Account Verify करे।
8. Select करे  i want to permanently delete my youtube channel पर क्लिक करके  Delete My Content पर Click कर देना है ।
9. Email Address डालकर confirm कर देना है ।
10. Delete My Content पर Click कर देना है ।

आपका Youtube Channel अब Successful डिलीट हो जाएगा।





1. आप अपने phone में कोई भी Internet ब्राउज़र चालू करे ,अगर आपके पास Google Chrome ब्राउज़र है तो मेरे हिसाब से आप उसे ही चालू करे नही तो आप दूसरा कोई भी ब्राऊज़र Use कर सकते है। Open करने के बाद 3 डॉट पर click करे ।


2. आपको उसमे Incognito Mode को On करना है साथ ही Desktop Site को भी On करे। ऐसा करने से आपका ब्राऊज़र एक कंप्यूटर के ब्राऊज़र जैसा हो जाएगा ।





3. Youtube सर्च करके Youtube की वेबसाइट पर जाए।
4. Youtube में जाने के बाद अपने गूगल Account का Email Id और Password डालकर लॉगिन करे।
5.आपको अपने चैनल की सेटिंग में जाना है उसके बाद फिर advance setting में जाना है 6. वहाँ आपको Delete Channel का Option दिखेगा simply उसपे Click कर देना है 

7. फिर आपको एक बार फिर से आपका  ईमेल Id का id और Password डालकर Verify करना है ।

8. Select करे  i want to permanently delete my youtube channel पर क्लिक करके  Delete My Content पर Click कर देना है ।

9. एक बार फिर से आपको अपना email id type करके कन्फर्म करना है
10. Delete My Content के ऊपर Click कर देना है ।

जिसके बाद आपका Youtube Account का Channel डिलीट हो जाएगा


आपको यह जानकारी केसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताये साथ ही अगर आपको किसी और प्रॉब्लम  का solution चाहिए तो वो भी आप हमें बता सकते है 
नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखे |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म