Top 5 Online Earning Ideas , Top 5 Online Buisness Startup
Top 5 Best Way To Earn Money | How To Earn Money Online |Zero इन्वेस्टमेंट के साथ Online Buisness के 5 सबसे जबरदस्त तरीके । Online Earn Money | Make Money Online
How To Earn Money , Online Earnig Ideas , Online बिज़नेस शुरू करने के 5 सबसे जबरदस्त तरीके | ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए |
Top 5 Online Earning Ideas , Top 5 Online Buisness Startup
Online बिज़नेस शुरू करने के 5 सबसे जबरदस्त तरीके | ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए | 5 ऐसे तरिके जिनसे घर बैठे online काम करके पैसे कमाए
How To Earn Money , Online Earnig Ideas ,
ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है। लेकिन उन्हें ऑनलाइन क्या काम करना है। ये उन्हें नही पता चलता उसके बाद कुछ समझ नही आता है। उसके बाद सब छोड़ देते है ।
आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे कि आप कैसे घर से 3,6 घंटे Online काम करके अपनी ऑनलाइन Earning की Journey को स्टार्ट कर सकते हो।और अपना खुद का Online बिज़नेस खड़ा कर सकते 7हो ।
तो आइये पता करते हैं कि ये 5 तरीके कोनसे है।
No. 1 :- Blogging , कंटेंट राईटिंग
Blogging करके भी आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस को Start करके पैसे कमा सकते हो।
Blogging या कंटेंट राइटिंग इसमे आपको आर्टिकल लिखने रहते है ।
जिसमे आपको किसी भी चीज़ के बारे में बताना रहता है। जैसे कि Maggie कैसे बनाया जाता है , ये तो सभी को पता रहता है लेकिन अगर आपको कुछ अलग तरीके से बना सकते है तो वही सारी बाते बस लिखनी है । या Mobile में कोई प्रॉब्लम हो तो उसे कैसे ठीक करे ,
या फिर आप कोई न्यूज़ भी लिख सकते हैं , इसमे किसी भी चीज़ के बारे में लिखा जा सकता है Computer, News, Mobile प्रोब्लम सॉल्विंग ,Cooking ,Real State , शायरी, या फिर किसी भी कैटेगरी के आर्टिकल आप लिख सकते है।
और Blogging करके आप Affiliate मार्केटिंग के जरिये भी आप एक बहुत अच्छी इनकम कमा सकते है।
आप आप ये सोच रहे हो कि ये सब करना कहा है , तो आपको ये करने के लिए
आपको एक खुद या website बनाना होगा । जो कि फ्री में भी बनता है , ओर पैसे भी लगते है ।
No. 2 :- Affiliate मार्केटिंग
Affiliate Marketing आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना रहता है ।
और बेचना रहता है । जिसके बाद कंपनी आपको बेचे हुए Product पे कॉमिशन देती है जो कि 2 Percentage से लेकर 70 परसेंटेज तक हो सकती है
इसमे आप Amazon , Flipkart या किसी Other कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते है ।
इसके लिए भी आपको एक Website या फिर किसी दूसरे Platform की जरूरत होगी ।
जैसे में Instagram , Facebook ट्विटर ,या टेलीग्राम, Etc...
No. 3 :- Youtube
Youtube से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो , इसमे आपको ज्यादा कुछ नही करना है , बस एक Youtube Channel बनाना है और किसी भी तरह का वीडियो बना के Upload करना हैं ।
जो वीडियो Upload करेंगे वो ध्यान रखे के Hd में हो और किसी टॉपिक से रिलेटेड हो । उसके बाद आपको 1000 सब्सक्राइबर होने तक Wait करना होगा उसके बाद आपको channel का monetization चालू करना होगा उसके बर्फ आपकी Earning स्टार्ट हो जाएगी।
No.4 :- Instagram
Instagram में Account बनाना होगा और आपको अपना फॉलोवर्स बढ़ाना होगा , फिर आपको कोई कंपनी बोलेगी Ad पोस्ट करने को ,वो पोस्ट करने पे आपको पैसे मिलेंगे, instagram पर Affiliate मार्केटिंग करके भी एक अच्छी Income कमा सकते हो ।
या फिर आप अपना Instagram Account फॉलोवर्स बढ़ा के बेच भी सकते है।
बहुत सारे लोग Instagram पे ज्यादा फॉलोवर्स वाले एकाउंट खरीदते है।
No. 5 :- Website Designing , Website Management
इसमे आपको कोडिंग करके एक Website बनाना पड़ता हैं। उसे अच्छे से डिज़ाइन करना रहता है ।
अगर आप Java , Css, Python, C++ Language आती है तो आप एक वेबसाइट बना के किसी कंपनी को बेच सकते है, जिसकी कीमत आप अपने अनुसार रख सकते है जो 5 हज़ार से लेकर के 1 लाख से भी ज्यादा हो सकता है।
Website Management में आपको किसी कंपनी के Website को मैनेज करना रहता है । जो कि आप घर से ऑनलाइन काम कर सकते है।
No. 6 :- शेयर मार्केट
शेयर मार्केट से भी आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है । बस आपको इसमे शेयर खरीदने है और बेचने होते हैं ।
जब किसी अच्छे कंपनी के शेयर के भाव गिरे हो तब आप उसे खरीद लो और जब ज्यादा हो जाये तब उसे बेच दो।जो प्रॉफिट होगा वो पूरा आपका ।
शेयर मार्केट से भी लोग रोज के 3 ,4 हज़ार के ज्यादा कमा रहे है।।
अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है , तो हमे कांटेक्ट करे आप हमारे साथ काम कर सकते है । हमने भी नया ही स्टार्ट किया है, हम आपको बताएंगे कि आपको क्या करना है और कैसे करना है । वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ।
तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए ।
Hii
जवाब देंहटाएं