What Is Affiliate Marketing | Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | डिजिटल मार्केटिंग क्या है।

What Is Affiliate Marketing  | Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | डिजिटल मार्केटिंग क्या है।

आज के समय मे बहुत सारे लोग Affiliate मार्केटिंग करके महीने का लाखो कमा रहे है । लेकिन ये Affiliate मार्केटिंग है क्या, कैसे काम करता है ये, और हम इससे कैसे पैसे कमा सकते है।

 
अभी की टेक्नोलॉजी इतनी आगे जा चुकी है , की अब Online Shopping का ट्रेंड चल रहा है जो कि धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहा है ।इसलिए लोग Online मार्केटिंग ,ऑनलाइन बिज़नेस करने में ज्यादा रुचि रखते है ।

जो लोग Online बिज़नेस बहुत  पहले से कर रहे है उन्हें Affiliate मार्केटिंग के बारे में जरूर पता होगा ।बहुत से पुराने Blogger अपने Blogs में Affiliate Program का इस्तेमाल करते है , वही नए Blogger's को affiliate मार्केटिंग के बारे में कुछ पता नही होता है ।

आज इस Article में affiliate मार्केटिंग क्या होता है ,और यह कैसे काम करता है इसके बारे में हम जानेंगे। तो चलिए शूरू करते है ।


What Is Affiliate Marketing , Affiliate मार्केटिंग क्या है ? :-
Affiliate Marketing एक तरह जरिया है पैसे कमाने का , आपके पास एक अच्छा ट्रैफिक वाला platform है ( Instagram , Website , App ,Youtube )
तो  आप किसी कम्पनी के प्रोडक्ट का प्रचार उस Platform करते है , उस Product को Promote करते है । और  उस Product को Platform के जरिये कोई खरीदता है तो , उसपे आपको कॉमिशन के रूप में पैसे मिलते है । जिसे Affiliate मार्केटिंग कहा जाता है।




 ये Commision आपको Product के अनुसार मिलता है जो कि 2% से लेकर 40% से भी ज्यादा हो  सकता है ।


Affiliate मार्केटिंग कैसे काम करता है ।
ये सवाल उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जो Affiliate मार्केटिंग करने का सोच रहे है ।

अगर कोई कम्पनी , Online Shoping Website अपने बिक्री को बढ़ाना चाहती है ,या अपने Products को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना चाहते है , और उस Product को Promote करना चाहते है  तो वह कम्पनी अपना Affiliate प्रोग्राम शुरू करती है ।

Affiliate मार्केटिंग का बिजनेस पूरी तरह कॉमिशन के ऊपर रहता है ।जैसे कि अगर आपके पास कोई ज्यादा Audience वाला कोई वेबसाइट है ,या फिर आपके बहोत ज्यादा Followers है , और आप किसी कम्पनी के Affiliate Program को Join करते है । तो जो कम्पनी Affiliate Program को शुरू करती है वो कम्पनी आपको उसके Product को Promote करने के लिए Link ,बैनर का link आदि देती है जो कि आपको आपके blogs ,वेबसाइट पर उसे लगाना होता है ।

अब अगर कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट ,या आपके blogs पर आता है और फिर वह उस Product को आपके Link द्वारा खरीदता है ,तो खरीदे हुए Product पर आपको कम्पनी के द्वारा Commision मिलता है । जो कि आपकी कमाई होती है।
या तो आपके Blog पर लगे उस Product को देखती भी है तो भी आपको पैसे मिलते है ।





Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करे ?
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है। जहाँ आपका Traffic Source बहुत ही जाता हो,
जहाँ लोग आपके Products को देख सकते है

● 


Affiliate Program कैसे Join करे, 
Affiliate प्रोग्राम Join करने के लिए  आपको कुछ जानकारी देना होता है।

1. Name 
2. Email Id
3. Mobile Number
4. Website, / Blogs ( या कोई अन्य Platform जहाँ आप कम्पनी के Product को Promote करेंगे
5. Pan Card 
6 . Payemt Details ( जहाँ कम्पनी आपको पैसे देगी )


Affiliate मार्केटिंग से हम कितने पैसे कमा सकते है ?
यह पूरी तरह से आपके प्लेटफार्म पर डिपेंड करती है ,की आपके वेबसाइट या किसी अन्य paltform पर कितने Visitors आते है, जिस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे
वेसे तो आप 1 हज़ार से 1 लाख से भी ज्यादा कमा सकते है , डिपेंड आपके Visitors पर करता है , की आपके Website पर कितने Visits आते है ।

Afilliate प्रोग्राम Join करने के लिए  कितनी Fee लगती है ?
Affiliate Program Join करने के लिए पैसे नही लगते है ,अगर कोई कम्पनी पैसे ले रही तो आप उस Affiliate प्रोग्राम को गलती से भी Join न करे ,क्योंकि
सभी Affiliate Program Totaly फ्री होती है

Affiliate Program कौन कौन से कम्पनियों के हैं।
1. Amazon
2.Flipkart
3. Myntra
4.Click Bank
5.ebay
6. Snapdeal
और भी बहुत सारी कंपनी Affiliate Program आफर करती है।

Affiliate प्रोग्राम को कहा शुरू करे, उन Products को कहा प्रमोट करे।

Affiliate Program के Products को प्रमोट करने लिए आप उस Platform का इस्तेमाल कर सकते है जहाँ लोग आपके पोस्ट या Blogs ज्यादा पड़ते है 
Example:-
1. Website
2.Instagram 
3. Youtube
4.Facebook
5.Application ( अगर आपका खुद का कोई आप्लिकेशन हो तो )


उम्मीद है आपको सब समझ आ गया हो ,अगर कोई चीज़ नही समझ आयी तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं ।

















एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म