How To Start Blogging | Blogging कैसे शूरू करे । How To Earn Money Online,


How To Start Blogging , How To Make Money Online , How To Earn Money From Bloging , 


क्या आप भी जानना चाहते है कि Blogging कैसे करते है , ब्लॉगिंग क्या है , Blogging करके आप कैसे पैसे कमा सकते है है , Blogging कैसे काम करता है,
तो इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे तो चलिए शुरू करते है ।

हैल्लो दोस्तो आज हम बात करेंगे कि आप कैसे अपना खुद का एक Website बना के Blogging शुरू कर सकते है

How To Start Blogging , How To Make Blog

1. Create a website to start blogging.
If you dont have Website..
Then ,
2. You can search blogger on Google, Create your account in blogger
3. Click On New Blog.
4. Choose a Title of your website
5. Choose A url Address Of Your Website
6. Start writing articles and blogs in blogger

Your Blogging Journey Is Started..

Blogging क्या है ।

Blogging का मतलब होता है , कि किसी टॉपिक के बारे में आर्टिकल बनाकर के उसमे उस चीज़ के बारे में  लिखना , या फिर आप कोई कहानी भी लिख सकते है ,या फिर शायरी status या कोई लेख लिख सकते है ।, या आप कोई News भी लिख सकते है , किसी भी चीज़ का आप टॉपिक लेके लिख सकते है।

Example :- अगर आपको बहुत ही टेस्टी मैगी बनाना आता है ,तो बस आपको यही बताना है कि कैसे मैगी बनाया जाता है , बस उसी इंस्ट्रक्शन को आर्टिकल में लिखना है ,

अभी जो आप पढ़ रहे है ये भी आर्टिकल , Blog है ।

Blogging कैसे शुरू करे ।

Blogging शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको एक लैपटॉप या मोबाइल से भी आप Blogging कर सकते हो।
इसके लिए आपको एक Gmail Account की जरूरत होगी । Gmail Account बनाने के बाद आपको एक Website बनाना होगा , अगर आपके पास पैसे है तो आप Hosting ,और डोमेन खरीद के Website बना सकते है, अगर आपके पास पैसे नही है तो आप Blogger की Website पे जाके वेबसाइट बना सकते है ।

1.  Google में Blogger Search करे उसके बाद वेबसाइट Open करे।


2. Create A Account पर Click करे उसके बाद अपना Gmail Account से Signup करे।



3. आपको अपने ब्लॉग का जो नाम रखना है वो रखे. उसके बाद Title लिखे जिस टॉपिक से Realted हो आपका ब्लॉग उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का वेबसाइट यानी कि domain लिखना है ।ध्यान रहे आपने जो Title रखा है उसी से मिलता हुआ आपका Domain हो ।

यहाँ पे आपका Website नाम लिखना है । जो थोड़ा Unique हो


यहाँ आपको अपने जो आपने वेबसाइट का नाम लिखा था उसी से मिलता झूलता डोमेन , Url Address यानी कि Website लिखना है 

इतना करने के बाद आपको Save कर देना है ।


4.आपको ऊपर कोने में 3 लाइन दिखेंगे वहां क्लिक करना है 
उसके बाद Setting में जाना है ।


Setting में जाने के बाद आपको Description में Aapke वेबसाइट के बारे में लिखना है ।उसके बाद आपको नीचे आना है । और Privacy वाले Section में 
Visible to search engines अगर आपका बंद हो तो इसे चालू कर देना है ।
और Https Redircet को भी चालू कर देना है ।


Phir थोड़ा और नीचे आना है फोर्मेटिंग वाले Section में वहा आपको आपका Time Zone इंडिया का कर देना है।
Meta Tags On करके आपको अपने Website की जानकारी लिखनी है 


5.

New Post पर Click करना है ओर फिर आपको अपना Blog लिखना Start करना है।
लिखने के बाद उसको पोस्ट करना है और आपको रोज़ कमसे कम एक पोस्ट करना ही है।


एक पोस्ट बनाने के बाद आपको Theme वाले Section में जाके एक Theme Select कर लेना है और उसे अप्लाई कर देना है , 


इतना करने के बाद आपकी Blogging की Journey शुरू हो जाएगी 
कुछ और चीज़े बाकी है जिसे हम आपको जल्द से जल्द बता देंगे 



हमारे ब्लॉग को लोग कैसे पढ़ेंगे ?

अपने जो पोस्ट लिखी है उसको आपको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा ।
इसके लिए आप Instagram का Use कर सकते है ।
इसके अलावा आपको अपने वेबसाइट को गूगल Search Consle पर Index करवाना होगा।
इंडेक्स कैसे करना है ये में आपको Next Blog में बता दूंगा ।

गूगल पर वेबसाइट को Index करने से क्या होगा ?

Google पर वेबसाइट इंडेक्स करने ये होगा कि , अगर आपने किसी टॉपिक पे पोस्ट लिखा . जैसे मैं  How To Earn Money तो ,अगर कोई गूगल पे इस टॉपिक को सर्च करता है तो आपका ब्लॉग यानी कि आपने जो पोस्ट लिखा वो गूगल पर आ जायेगा । उसके साथ आपके वेबसाइट का भी नाम आ जाएगा ।

फिर उसपर कोई Click करके आपके पोस्ट को पड़ेगा तो आपको पैसे मिलेंगे 


पैसे क्यों और किसलिए मिलेंगे ,कैसे मिलेंगे ?

पहले तो आपको पैसे नही मिलेंगे , पैसे Earn करने के लिए आपको गूगल Adsense आपके वेबसाइट को Approve कराना होगा, उसके बाद Google Adsense , आपके Website पर Ad दिखना स्टार्ट कर देगा , जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट को Visit करेंगे उतनी ज्यादा आपकी Earning होगी ।

Google Adesense केसे चालू करना है ये भी आपको यही पे बता दिया जाएगा।


We Will Update Here...










एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म